42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

बेकार है झारखंड में भाषा विवाद

Babulal Marandi on language Dispute:

Jamshedpur- Babulal Marandi on language Dispute:

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हिन्दी है और

हि्न्दी ही रहेगी झारखंड की भाषा.

भाषा विवाद को लेकर पूरा विवाद गलत है.

जरुरत चिजों को समझने की है.

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विरुद्ध निर्दलीय विधायक सरयू राय के

द्वारा लगाये गये आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि सरयू राय वरिष्ठ नेता हैं और राजनीतिक रुप से काफी सुलझे हुए है.

उन्होनों सरकार के अन्दर चल रहे भष्ट्रचार को उजागर कर दिया है.

हमें प्रतिपक्ष के नेता का पद नहीं बल्कि सत्ता चाहिए 

भाजपा में शामिल होने के बाद नेता प्रति पक्ष की लड़ाई लड़ रहे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब हमें नेता प्रतिपक्ष का

पद नहीं बल्कि सत्ता चाहिए और इसके लिए मुख्यमंत्री को हटाना होगा, सत्ता में बदलाव करना होगा.

यदि हमने मुख्यमंत्री को हटा दियातो सारा  भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.

सरकार के अंदर खींचातानी की खबर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हर कोई देख रहा है कि  झारखंड मुक्ति मोर्चा

और सरकार के घटक दल एकमत नहीं है. कई मुद्दों पर इनमें मतभिन्नता है.

2024 में सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत दिलवाने के लिए  भ्रमण पर हैं बाबूलाल 

आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी 2024 में राज्य में सभी 14 सीटों पर भाजपा को विजय बनाने के लिए राज्य के भ्रमण पर है,

2024 की जीत के लिए जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वे आज जमशेदपुर के दौरे पर थें.

जमशेदपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का पूरजोर स्वागत किया.

रिपोर्ट- लाला जबीं

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles