ग्रामीणों ने गौशाला के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को रोका
कोडरमा : गौशाला समिति और यदुटांड के ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यदुटांड और आसपास के ग्रामीणों ने अपनी जमीन बताकर गौशाला के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को रोक दिया है. जिससे समिति और ग्रामीणों के बीच विरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
निर्माण स्थल पर पिछले 3 दिनों से लगातार विवाद चल रहा है. फिलहाल गौशाला समिति अपने 15 एकड़ खाली पड़े भूभाग को घेराबंदी करने में जुटा है और उसे लेकर बॉउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के कारण पिछले 3 दिनों से लगातार निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं. लेकिन पुलिस बलों की ज्यादा संख्या नहीं होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है.
गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने कहा कि अगर इसी तरह का विरोध जारी रहेगा तो समिति के सारे लोग गौशाला में ताला बंद कर उसे जिला प्रशासन को सुपुर्द कर देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन को गौशाला अपना बताकर बॉउंड्री का निर्माण कर रहा है उस जमीन के लिए रेलवे की ओर से उन्हें मुआवजा दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला समिति के पास अगर जमीन के कागजात हैं तो उसे सार्वजनिक करें. दूसरी तरफ कोडरमा के अंचल अधिकारी अनिल कुमार की मौजूदगी में ग्रामीण और गौशाला समिति के सदस्यों के बीच बैठक हुई, जिसमें सहमति बनाने का प्रयास किया गया. बावजूद इसके गतिरोध अभी भी जारी है.
रिपोर्ट: अमित