मैथन में दिखा धारा 144 का असर, लोगों की संख्या में दिखी कमी

निरसा: कोरोना के तीसरे लहर के संक्रमण का असर साफ तौर पर अब झारखंड के कई जिलों में देखा जा रहा है. जिसको देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से लेकर 2 जनवरी के मध्य रात्रि तक धारा 144 खास करके वैसे क्षेत्रों में लागू कर दी गई है जहां नए वर्ष को लेकर जश्न मनाने के लिए लोग एकत्रित होते हैं. पिकनिक स्पॉट्स, होटल रेस्टोरेंट पर विशेष रूप से इस धारा को लागू किया गया है. इसी कड़ी में मैथन डैम जहां एक जनवरी को सैलानियों की भारी तादाद रहती थी जहां लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी. वही झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश का साफ साफ असर आज मैथन डैम में देखा गया, जहां डैम पर घूमने वाले सैलानियों की तादाद काफी कम रही. सुरक्षाकर्मी सैलानियों को डैम की तरफ जाने से रोकते दिखे. खासकर जो सैलानी बंगाल से मैथन डैम पर पिकनिक का आनन्द उठाने आए थे उन्हें डैम पर प्रवेश करने से रोका जा रहा था जिसके चलते सैलानियों के चेहरे से मायूसी साफ झलक रही थी. जो दुकाने 1 जनवरी को लेकर सज धज कर अपने व्यवसाय करने को तैयार रहा करती थी वहां आज कुर्सियां खाली देखी गई. दुकानों के स्टॉल से ग्राहक नदारद दिखे जिसका खासा असर स्थानीय दुकानदारों पर भी पड़ता दिखा स्थानीय दुकानदारों ने इसे काफी दुखद बताया और कहा कि जनवरी का माह उन सबके  लिए व्यवसाय के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है पर सरकार के इस दिशा निर्देश से सभी दुकानदारों को आर्थिक हानि भी हुई वहीं मैथन डैम के विशेषता के रूप में नाव संचालन भी इससे अछूता नहीं रहा. नाविक ने बताया कि सरकार के इस दिशा निर्देश को देखते हुए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, लोग काफी कम संख्या में घूमने आ रहे है जिस कारण काफी परेशानी हो रही.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा

प्रोजेक्ट भवन पहुंचे पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी, पुलिस ने लगाया धारा 144

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =