41 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

पलामू : आग बुझाने निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाया घर का चिराग

कचहरी चौक पर दर्दनाक हादसा, साइकिल सवार बच्चे की मौत

पलामू : आग बुझाने निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाया घर का चिराग- शहर के

कचहरी चौक पर पास साइकिल सवार बच्चे को आग बुझाने जा रहे अग्निशामक वाहन ने रौंद दिया,

जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया.

पलामू उपायुक्त ने न्याय का दिलाया भरोसा

मौके पर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन एवं

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने परिजनों को आश्वस्त किया कि

उनकी बातों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

पलामू के उपायुक्त ने बाद में पत्रकारों से बताया कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाने के लिए सुकृति दी जा चुकी है. शीघ्र ही सीसीटीवी लगाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि दोषी अग्निशामक चालक पर भी कार्रवाई होगी. वहीं चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. परिजनों को पूरा सहयोग किया जाएगा.

22Scope News

रेडमा ओवर ब्रिज स्टॉल में लग गई थी आग

मृतक 10 वर्षीय बच्चे का नाम है विभव है. इसकी पहचान महाबीर वस्त्रालय के मालिक के भतीजे के रूप में हुई है. बताते चलें कि सुबह-सुबह आज मेदनीनगर के रेडमा ओवर ब्रिज स्टॉल में आग लग गई, जिसके कारण कई लकड़ियां जल रही थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम अपनी पूरी ताकत से उसे आग को कंट्रोल करने में जुटी हुई थी. इसी आनन-फानन में मेदनीनगर के महावीर वस्त्रालय के पुत्र 10 वर्षीय वैभव सिंघानिया अपनी फैमिली के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए साईकिल से निकले थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तेज रफ्तार से आ रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी के नीचे बच्चे आ गए. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर सदर सीओ, एसडीपीओ पहुंचे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर सीओ जेके मिश्रा तो उनका दर्द देख फफक-फफक कर रो पड़े. परिवार के लोगों का यही कहना है कि आखिर हमारा क्या दोष है. जो हमारे बच्चे पर गाड़ी चढ़ाया गया.

इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी शहर थाना में आ गई है. चालक ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पलामू उपायुक्त ने परिजनों को पूरा सहयोग करने और एक नौकरी देने की बात कही है.

रिपोर्ट: शशिकांत ओझा

जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने इन पर लगाया आरोप

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles