Madhepura– खाद की कमी से जुझते आक्रोशित किसानों ने भाकपा के बैनर तले सहरसा-पूर्णिया नेशनल हाइवे को जाम कर जिला प्रशासन और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी.
किसानों के प्रदर्शन से प्रशासन हरकत में आया और डीएम श्याम बिहारी मीणा ने जिला कृषि पदाधिकारी में तत्काल खाद की किल्लत को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही, किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में अब खाद की कोई किल्लत नहीं होगी. खाद दुकानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद का वितरण किया जाएगा.
इस मौके पर किसानों की समस्यायों का समाधान हेतू एक दूरभाष नम्बर 06476222220 भी जारी किया गया. इस नंबर पर सम्पर्क कर किसान अपनी समस्यायों को दर्ज करवा सकते हैं.
इधर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि जितनी मात्रा में खाद की जरुरत है अभी उसका 35% ही मिल पा रहा है. लेकिन बिहार सरकार खाद की इस कमी को दूर करने के प्रयास में जुटी हुई है. 12 से 13 तारीख तक स्थिति सामान्य हो जाएगी.
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया दूसरे राज्यों में स्थिति तो और भी खराब है, बिहार ने स्थिति सामान्य कर ली है. राज्य सरकार भारत सरकार से भी मदद लेने में सफल रही है.
रिपोर्ट- राजीव रजंन /शक्ति