रांची : अधिवक्ता के निर्माणाधीन आवासीय परिसर के रास्ते पर ईट पत्थरों की दीवार खडी कर बाधित किए जाने वाले मामले पर झारखंड उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर अदालत को विश्वास दिलाया की चार दिन के भीतर अवरोधक को हटा लिया जाएगा. सोमवार को अदालत ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को अदालत में पेश होकर अपनी बात रखने का आदेश दिया था. इस मामले को पुनः अगले सप्ताह मे सुनवाई के लिए सुचीबद्ध किया गया है.
रिपोर्ट : प्रोजेश