Under 19 World Cup 2022: भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन, रिकॉर्ड 5वीं बार जीती ट्रॉफी

नई दिल्ली : भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को पराजित कर विश्व कप का खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम ने यह खिताब पांचवी बार जीता है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय पेसर रवि कुमार ने शुरुआती दो झटके दिए. इसके बाद राज अंगद बाबा ने मिडिल आर्डर को ध्वस्त को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद जेम्स री्व और जेम्स सेलेस ने इंग्लैंड की पारी को संवारा और स्कोर को एक सम्मानजनक जेम्स रीव ने 95 और जेम्स सेलेस ने 34 रन बनाएं. इंग्लैंड की पूरी टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों में राज अंगद बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट लिए.

जबाबी पारी खेलनी उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रघुवंशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दूसरे ओपनर हरनूर सिंह और उप कप्तान शेख राशिद ने पारी को संभाला. हरनूर ने 21 तथा राशिद ने 50 रन बनाए कप्तान यस धूल 17 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गया. इसके बाद निशांत सिद्धू ने पारी को संभाला और नाबाद 50 रन बनाए राज अंगद बाबा ने 35 रनों का योगदान दिया. और भारत 4 विकेट से यह मैच जीत लिया.

जब मैच अपने आखिरी दौर में पहुंचा, तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बनाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था. इंग्लैंड की ओर से जेम्स सेलेस ने चार विकेट लिए. युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट के दौरान किया है इससे हम कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है.

रिपोर्ट : प्रोजेश दास

FIH जूनियर महिला वर्ल्ड कप हॉकी के लिए भारतीय टीम घोषित, झारखंड की तीन खिलाड़ी चयनित

News 11 भारत के मालिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, सामने आया कारोबारी, भयादोहन का आरोप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + nineteen =