25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

आने वाले पांच दिनों तक तेज धूप और उमस से होगा सामना

रांची: राज्यवासियों को फिलहाल तपती गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो सात जून तक राजधानी समेत राज्य भर में लोगों को गर्मी का एहसास होगा. हालांकि इस दौरान तापमान में वृद्धि की बात नहीं कही गयी है. लेकिन लोगों को तपती गर्मी और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. वहीं आठ जून को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

आने वाले पांच दिनों तक तेज धूप और उमस से होगा सामना

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो अगले पांच दिनों तक राज्य का मौसम साफ रहेगा. वहीं,अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आठ जून को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. पांच जून से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. विभाग की मानें तो दो जून को राज्य का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं तीन जून को 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग की मानें तो आठ जून के पहले तेज धूप की संभावना है. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है. लोगों को घरों से निकलने के पहले खुद को ढंकना है. वहीं, अधिक से अधिक पानी का सेवन करना है. विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि सुबह नौ बजे के बाद से घर से बाहर न निकले. साथ ही गर्मी से बचने के घरेलू उपायों की मदद लेने की नसीहत दी गयी है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles