
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल से निर्देशक, झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची एवं पाकुड डीसी वरुण रंजन के निर्देशन में जिलान्तर्गत कुल 7 किशोरियों को रांची से प्राप्त कर वापस पाकुड़ जिला लाकर उनके परिवार जनों को सौंप दिया गया.
विदित हो कि जिलान्तर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड की कुल 7 किशोरियों को काम दिलाने के बहाने बैंगलोर ले जाया गया था. सभी किशोरियों को पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय बालिका आश्रय गृह में आवासित किया गया था.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विभागीय पहल से सभी किशोरियों को बैंगलोर से एयरलिफ्ट कराते हुए पिछले दिनों वापस रांची लाया गया.फिर पाकुड लाया गया…जहाँ सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर किशोरियों के परिजिनो को सौप दिया गया.