Aurangabad-रफीगंज के भदवा पंचायत में अपराधियों ने करंट लगा कर एक 32 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को मदार नदी में फेंक दिया. मल्लाह ने सुबह-सुबह शव को नदी किनारे देखा, इसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी राजदेव शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र अनूप शर्मा के रुप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक 27 जनवरी से ही घर से लापता था और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. मृतक के चाचा राजेश शर्मा के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट- दीनानाथ