संविधान बचाओ जनसंवाद में शामिल हुए INDI गठबंधन के नेता, मोदी पर जमकर बरसे खड़गे

पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के समर्थन में आयोजित संविधान बचाओ जनसंवाद में भाग लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे। राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ जनसंवाद का आयोजन हो रहा है। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य एवं इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

GOAL Logo page 0001 24 22Scope News

इस बार नरेंद्र मोदी हारने वाले हैं – खड़गे

जनसंवाद को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा कि इस बार गठबंधन ही जीतने वाली है नरेंद्र मोदी हारने वाले हैं। 55 साल हमारी हुकूमत थी क्या कांग्रेस ने किसी का मंगलसूत्र छीना है। आप यह बोलकर लोगो को भड़काते हैं इलेक्शन कमिशन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। मोदी 15 लाख देने की बात कह रहे थे उन्होंने दिया क्या। हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे क्या उन्होंने नौकरी दिया। किसानों का मुनाफा हम दुगना करेंगे क्या उन्होंने किया। मोदी इतना झूठ बोलते हैं वह झूठों के सरदार है।

पीएम मोदी जितने भी वादे किए एक भी पूरा नहीं किए

खड़गे ने कहा कि कई लोग पूछते हैं गठबंधन की सरकार बनेगी। लोग कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। देश को आजादी मिली तब जवाहरलाल नेहरु ने जो उनके 14 मंत्री थे उसमें से वन थर्ड मिनिस्टर आउटसाइड थे। नेहरु ने पार्टी चलाया देश को चलाया क्योंकि वह चाहते थे इस देश में डेमोक्रेसी के जो बीज है वह बहुत अंदर जाए। मोदी स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हैं और सब जगह कचरा भरा हुआ है। बुलेट ट्रेन की बात मोदी करते थे, कहां है बुलेट ट्रेन। किसानों को कर्ज माफ करने के बाद उन्होंने की थी क्या उन्होंने कर्ज माफ किया। संविधान को हम बदलने वाले नहीं है। 30 लाख वैकेंसी आज सेंट्रल गवर्नमेंट में है और स्टेट में एक लाख से पांच लाख तक है। उन्होंने कहा की शुक्र है तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते पांच लाख नौकरी दिया।

पीएम किस तरह की भाषा बोल रहे हैं ये गलत है

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बिहार में गठबंधन वाले मुजरा करो कह रहे हैं। क्या एक प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोल सकते हैं। मोदी काम की बात करो, 10 साल में आपने क्या किया। प्रधानमंत्री हमेशा पूछते हैं 70 साल में क्या किया यह पूछते हैं। 55 साल में हमने क्या किया हम उसका पूरा आंकड़ा देंगे। हम सब कुछ बताएंगे मोदी जी अपने शासनकाल के बारे में बताएं उन्होंने क्या किया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मनरेगा योजना लाकर लाखों लोगों को काम दिया। उस मनरेगा योजना में अब हम 400 देंगे। फूड सिक्योरिटी एक्ट बनाकर हमने अन्न देने का काम शुरू किया। उसे समय आप लोगों ने इसका विरोध किया था आज पांच केजी की बात करते हैं। मोदी हमारी सरकार बनी तो हम 10 केजी अनाज देंगे।

अगर इस बार पीएम मोदी आए तो देश को गुलाम बनाकर रख देंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार गलती से पीएम मोदी आएंगे तो इस देश के तानाशाह बनकर इस देश को गुलाम बना कर रखेंगे। उनके पास बहुत बड़े हथियार हैं। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी और पुलिस सहित सब चीज उनके पास है। कुछ लोग डरपोक होते हैं इसलिए वह चले जाते हैं। यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर और राममनोहन लोहिया के आइडलॉजी कहा गई। नीतीश कुमार पीएम मोदी के गोद में बैठे हैं। आज नीतीश कुमार आए तो अब उनको नहीं लेना मैं बात तेजस्वी को कह रहा हूं। अगर आप उनको लोगे तो फिर मैं आपके साथ नहीं रहूंगा। अपने स्वार्थ के लिए लोगों का उपयोग करते हैं वोट का उपयोग करते हैं। हमारे मां-बहनों का साथ लेते हैं और लेकर सत्ता के लिए पलट जाते हैं। लेकिन इस बार ना मोदी आएगा ना नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन आएगी।

सभी लोग ईडी और सीबीआई के डर से भाग जाते हैं – कांग्रेस अध्यक्ष

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईडी और सीबीआई के डर से सारे लोग भागते गए। किसी को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा भेजा तो किसी को मुख्यमंत्री बनाया। हर एक को कुछ ना कुछ देकर अपने पास बुलाया। अमित शाह के पास बहुत बड़ी लॉन्ड्री हैं, मोदी ने इतनी बड़ी लॉन्ड्री खोली जिसमें आदमी को क्लीन किया जाता है। कलंकित आदमी उसमें जाकर क्लीन हो जाता है।

खड़गे पटना साहिब लोकसभा सीट के प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के लिए मांगे वोट

मल्लिकार्जुन खड़गे पटना साहिब लोकसभा सीट के प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के लिए वोट मांगे। एक जून को भारी बहुमत से वोट देकर हमारे प्रत्याशी अंशुल अभिजीत को जिताए। मैं नरेंद्र मोदी की तरह अपने बारे में बोलकर सिंपैथी नहीं लेना चाहता हूं । 53 साल से मै चुन कर आ रहा हूं। मोदी तो हमेशा अपनी माता-पिता की चर्चा करते हैं। बहादुर आदमी होता है वह सिंपैथी नहीं लेता है वह मेहनत करता है। 1972 से लगातार में चुनाव जीतते आया हूं। कोई भी व्यक्ति जो राजनीति में आता है वह अपने उसूलों को अनुष्ठान में लाने के लिए आता है। जिस विचारधारा पर आपकी भाषा होती है उसे विचारधारा को आप आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। विचारधारा को छोड़कर इधर-उधर जाते रहते है। मैं 53 साल से एक ही पार्टी में हूं।

हमारा 5 न्याय हैं – खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पांच न्याय हैं, जिसमें युवा न्याय, किसान न्याय, स्त्री न्याय, नौजवानों को एक लाख देकर उन्हें ट्रेनिंग देने का वादा किया और 30 लाख जो पद खाली है उसे हम भरेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी संपत्ति बेचने वाले भी यही लोग हैं। अडानी और अंबानी को सब कुछ बेचने वाले आप हो। आप कांग्रेस को कहते हैं कि कांग्रेस वाले भ्रष्ट है कांग्रेस ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया। बताओ मुझे 1989 से जिस फैमली से कोई प्राइम मिनिस्टर नहीं बना, कोई मंत्री नहीं बना, फिर क्यों बोलते हैं गांधी फैमिली के लोग ऐसा करते है।

मोदी सरकार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही है – अखिलेश सिंह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संविधान बचाओ जनसंवाद में कहा कि मोदी सरकार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही है। प्रजातंत्र पर लगातार खतरा है। इसलिए हम सभी को एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को मजबूत करना है।

यह भी पढ़े : इंडिया गठबंधन की पटना में आज बड़ी बैठक, खड़गे, लालू भी रहेंगे मौजूद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img