रोहतास:- विक्रमगंज पुलिस ने नासरीगंज-डिहरी सड़क पर शराब लदा एक ट्रक जब्त किया. ट्रक में लोहे की चादर से तहखाना बनाया गया था, इसमें में 349 पेटी शराब रखी गई थी.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन समपार फाटक क्रासिंग से कुछ दूरी पर नासरीगंज-डिहरी मुख्य पथ पर ट्रक (जेएच 03 डी 6800) का पीछा किया, पुलिस की पकड़ में आता देख ट्रक चालक बीच सड़क पर ट्रक को छोड़ फरार हो गया.
रिपोर्टः दयानन्द तिवारी