लोजपा (रामविलास) विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद में हुई सक्रिय, जानिए

लोजपा (रामविलास)

धनबाद. जिले में लोजपा (रामविलास) युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारणी सह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुद्धा प्लेस सुगिया डीह में संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

लोजपा (रामविलास) धनबाद में हुई सक्रिय

कार्यक्रम में सभी जिला अध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया गया कि जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरीय आने वाले चुनाव के लिए अपने स्तर से तैयारी करें और चिराग पासवान के हाथों को मजबूती प्रदान करें। झारखंड में भी विधान सभा चुनाव के दौरान शत प्रतिसत योगदान दें। लोकजनशक्ति पार्टी में बहुत सारे नए लोग भी जुड़े हैं, जिनका पार्टी में स्वागत किया गया है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: