रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र में, लाइन टैंक तालाब (चड़री) के पास से दो अपराधी बाइक सवार होकर दो लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए हैं। इन अपराधियों ने एक गुज़र रहे व्यक्ति को निशाना बनाया है।
सूचना के आने पर, पुलिस त्वरिततया घटना स्थल पर पहुंची है और मामले की जाँच में जुट गई है। घटना के संबंध में यह भी खबर है कि बाइक सवार अपराधी ने एक रेकी का सहारा लिया था, जिसके माध्यम से इस घटना को आयोजित किया गया था। पुलिस अब पीड़ित व्यक्ति से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच भी कर रही है।