नई दिल्ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है. बता दें कि एलपीजी की नई कीमत सोमवार की रात से ही लागू हो गई है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की ही तरह 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम मे भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव न कर थोड़ी राहत दी गई है.
कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बढ़ी हुई कीमत के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 886 रुपये में, मुंबई में 859.5 रुपये में और लखनऊ में 897.5 रुपये का हो गया है. गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.