महाराष्ट्र के डॉक्टर को ट्रांजिट रिमांड पर रांची कोर्ट में किया पेश

रांची: लालपुर थाना से जुड़े घरेलू हिंसा के मामले में महाराष्ट्र के भुसावल  निवासी पेशे से चिकित्सक डॉ पवन बजाज को रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया. उसे जुडिशल मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे की कोर्ट में पेश किया गया.

जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पवन बजाज को महाराष्ट्र के भुसावल से ट्रांजिट रिमांड पर लालपुर पुलिस रांची लाई है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत लालपुर थाना में कांड संख्या 431/ 2019 दर्ज है.

उस पर अपने भाई की पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप था. हाईकोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिली थी.

जिसमें कोर्ट ने कहा था कि रांची के लालपुर निवासी पीड़िता को आदर सम्मान के साथ घर ले जाया जाए. लेकिन पवन बजाज ने पीड़िता को आदर सम्मान के साथ घर ले जाने की वजह सुप्रीम कोर्ट एसएलपी दाखिल किया था.

बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उसके एसएलपी को खारिज कर दिया था. इसके बाद रांची के सिविल कोर्ट के जुडिशल मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे की कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद लालपुर पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार कर रांची लाई. पीड़िता की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने पैरवी की.

Share with family and friends: