एलुरू : आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है.
यहां बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं.
बताए जा रहा है कि मृतकों में 4 बिहार के निवासी हैं और वे सभी नालंदा के रहने वाले हैं.
ये हादसा राज्य के एलुरू जिले में बुधवार देर रात तब हुआ
जब फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल का रिसाव हो गया और उसने आग पकड़ ली.
तकनीकी खराबी के कारण लीक हो गया एसिड
एलुरू की स्थानीय पुलिस की मानें तो अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में
रात करीब 11.30 बजे फैक्ट्री में दवाओं से जुड़ी सामग्री बनाई जा रही थी. इस दौरान बॉयलर में तकनीकी खराबी के कारण एसिड लीक हो गया. इससे तुरंत ही आग लग गई और फैलने लगी. इसके बाद बॉयलर में जोरदार धमाका हुआ और आग चारों ओर फैल गई. मरने वालों में 4 लोगों की पहचान बिहार के निवासियों के तौर पर हुई है.
प्रशासन ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. पुलिस ने इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है. बताया जाता है कि फैक्ट्री में हादसे के वक्त नाइट शिफ्ट में कई लोग काम कर रहे थे, जो धमाके से लगी आग की चपेट में आ गए.
आंध्र प्रदेश सरकार ने घटना पर जताया दुख
घटना में घायल 12 लोगों का उपचार जारी है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. जबकि, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख और मामूली घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.