पटना : भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव जन सुराज के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर तंज कसा है। उन्होंने प्रशांत पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में ऐसी-ऐसी पार्टी का गठन होते रहता है। जिसका नाम आपको भी नहीं पता है हमें भी नहीं पता है एक और पार्टी का गठन हो जाएगा इसका मतलब यह नहीं है कि यह कोई फैक्टर है। प्रशांत किशोर व्यापार के लिए ही जाने जाते हैं और भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते हैं। हमलोग 2025 में खुद अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे।
प्रशांत किशोर आगामी दो अक्टूबर को अपनी पार्टी का गठन करने वाले हैं। उससे पहले राजनीतिक बयान बाजियां शुरू हो गई है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2014 में नैया पार करवाया था। 2015 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाया था।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन के बाहर माले विधायकों का हंगामा
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट