दिल्ली. कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत मिली है। उन्हें उनकी बीमार पत्नी से मिलने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है। अब वे सप्ताह में एक दिन अपनी पत्नी से कस्टडी पैरोल में मिल सकेंगे। इसको लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया पिछले करीब एक साल से जेल में बंद है। उन्हें इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में ही है। इस बीच उन्होंने कई बार जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की, लेकिन उनकी जमानत स्वीकार नहीं की गयी। इसके बाद उन्होंने बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट से अर्जी की थी। इस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इजाजत दे दी है।
बता दें कि इसी शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद है। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। साथ ही इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने पांच बार समन जारी कर चुका है, लेकिन केजरीवाल ने इसे नजर अंदाज किया है।