पटना : किसन बाबूराव हजारे जिन्हें अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं, एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। आज उनके कई समर्थक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि हम पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन इस मौके पर लोगों को सदस्यता दिलवाएंगे। बता दें कि बिहार पूरी तरह विधानसभा चुनाव के मोड में आ चुका है। हर दल की तरफ से बिहार में चुनावी रैलियां की जा रही है। साथ ही बड़े नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है।
Highlights
अन्ना हजारे सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनके समर्थक हम पार्टी करेंगे ज्वाइंन
आपको बता दें कि किसन बाबूराव हजारे जिन्हें अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं, एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, सरकारी पारदर्शिता बढ़ाने और सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आंदोलनों का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए कई आमरण अनशन किए। अन्ना हजारे ने पांच अप्रैल 2011 को भारत सरकार पर एक कड़े भ्रष्टाचार विरोधी कानून, लोकपाल विधेयक 2011 को लागू करने के लिए भूख हड़ताल शुरू की थी। इस अनशन के समर्थन में देशव्यापी विरोध हुआ था। सरकार द्वारा हजारे की मांगों को स्वीकार करने के एक दिन बाद नौ अप्रैल 2011 को अनशन समाप्त हो गया।
यह भी पढ़े : मांझी का बड़ा बयान, कहा- अगस्त तक हमलोग कर लेंगे सीटों का बंटवारा
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट