पाकुड़ के बरहरवा रामपुरहाट रेलखंड में 9 दिसम्बर से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

पाकुड़ः पूर्व रेलवे के कई स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने को लेकर बरहरवा रामपुरहाट रेलखंड में 9 दिसम्बर से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है या मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। जिससे यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है।

नगरनवी से बरहरवा तक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मांग पत्र सौंपा

रेल यात्रियों और कर्मियों की परेशानी को देखते हुए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम तथा यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा को तत्काल नगरनवी से बरहरवा तक स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु को मांग पत्र सौंपा गया।

ये भी पढ़ें- पलामू में एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

Share with family and friends: