रांची: जेएसएससी की ओर से झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को रांची के अलग-अलग केंद्रों पर किया जाएगा.झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश परीक्षा डाक से नहीं भेजेगा।
अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग की ओर से इससे संबंधित लिंक जारी कर दिया है। इधर, आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत पूर्व में की गई अनुशंसा के बाद शेष पदों हेतु प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करने का काम पूरा कर लिया है।
पाइप लाइन इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, कनीय अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक/असैनिक) एवं मोटरयान निरीक्षक की शेष रिक्ति के सापेक्ष अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच आगामी 23 जुलाई को नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में होगी।
पाइप लाइन इंस्पेक्टर के लिए नौ, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के लिए 11, कनीय अभियंता विद्युत के लिए सात, कनीय अभियंता-यांत्रिकी के लिए 15, मोटरयान निरीक्षक के लिए पांच तथा कनीय अभियंता असैनिक के लिए 92 अभ्यर्थियों को अल्प सूचीबद्ध किया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर स्पष्ट किया गया है कि किसी अभ्यार्थी को प्रमाणपत्र की जांच के लिए बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं है।
इसके अलावा सदर थाना में दर्ज प्राथिमकी में किसी अभ्यर्थी के चार्जशीटेड होने पर उसकी उम्मीदवारी को भी रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में उर्दू विषय के लिए 10 अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया है। अनारक्षित श्रेणी में एक, बीसी-वन में दो तथा बीसी-टू में सात अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन अभ्यर्थियों का चयन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत हुआ है।