पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने विपक्ष पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ता नहीं मिली तो इसलिए विपक्ष के लोग बौखलायी हुई है। जमा खान ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर कहा कि अभी कई मंत्रिमंडल पर बंटवारा बचा हुआ है, आगे मंत्रिमंडल में उलटफेर हो सकता है।
नीतीश कुमार शांति के लिए जाने जाते हैं – मंत्री जमा खान
मंत्री जमा खान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार शांति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में और भी विकास होगा। विपक्ष को जो लगता है वह करे हम उसकी आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग हमारी पुरानी है। नीतीश कुमार पहले भी इस काम को लेकर अडिग रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
यह भी पढ़े : NDA सरकार ने जारी किया जिलों के प्रभारी मंत्री के नाम का लिस्ट
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट