विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने BCCL पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप

धनबादः कांग्रेस विधायक पूर्णिमा निरज सिंह धनबाद टाउन हॉल में आयोजित DMFT न्यास बोर्ड की बैठक के दौरान झरिया धनबाद गोविन्दपुर में बिजली, पानी, सड़क और प्रदूषण को लेकर तल्ख दिखी. उन्होंने पिछले बैठक के दौरान लिए गए निर्णय पर जमीनी स्तर पर कार्य नहीं होने से उपायुक्त वरुण रंजन के समक्ष नाराजगी जताई.

पूर्णिमा निरज सिंह ने वैसे जरूरतमंद लोग जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास की सुविधा मिली थी, लेकिन उनके घर जर्जर हो चुके हैं और आज भी वह दयनीय हालत में जी रहे हैं. उनके लिए डीएमएफटी के माध्यम से सहयोग उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त से बात की.

उन्होंने बीसीसीएल द्वारा कई कोलियरी इलाकों में DGMS की नियमों को ताक पर रखकर किए जाने वाले ब्लास्टिंग, माइनिंग और उससे होने वाली रिहायशी इलाकों को नुकसान, प्रदूषण और सड़कों की दुर्दशा को लेकर बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत सरकार से कार्यवाई की मांग की.

पूर्णिमा निरज सिंह ने प्रदूषण के बढ़ते अस्तर को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने इसके लिए बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया, तय माइनिंग एरिया से ज्यादा खुदाई करने, प्रदूषण वाले इलाके में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्य नहीं करने को लेकर उन्होंने मामला को विधानसभा में उठाने की बात कही. साथ ही गोविंदपुर-निरसा जलालपूर्ति योजना फेलियर होने, शहर में बिजली, पानी, सड़क समेत तमाम कुव्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त से कई तल्ख सवाल पूछे. हालांकि उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन जरूर दिया.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: