जमशेदपुर : प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जुबली पार्क से संबंधित मामला लगातार सुर्खियों में है। पहले सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए पार्क को बंद रखा गया। जब लोगों का विरोध हुआ तो पार्क को खोल दिया गया, वहीं पार्क में प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया। विधायक सरयू राय और स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया तो पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई। अब पार्क के अंदर मुख्य सड़क को काटकर घास बिछाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय जुबली पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पार्क के बंद गेट से जाने में उन्हें काफी बेइज़्ज़ती का सामना करना पड़ा। विधायक सरयू राय ने स्थानीय प्रशासन को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इतना बड़ा कार्य चल रहा है और प्रशासन को इसकी जानकारी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस काम की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी होगी और जनता को पहले की तरह पार्क को सुपुर्द करना होगा।
वह घर घर नहीं होता जहां से निकाला जाए,आरपीएन सिंह के जाने का सरकार पर कोई असर नहीं-सरयू राय