बच्चों के ICU (PICU) वार्ड निर्माण के लिए MLC ने सदन में उठायी आवाज

बच्चों के ICU (PICU) वार्ड निर्माण के लिए MLC ने सदन में उठायी आवाज

बगहा : अनुमंडलीय अस्पताल में पीकू वार्ड (PICU) नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर जदयू के एमएलसी भीष्म सहनी ने सदन में आवाज उठाई। बताते चलें कि पीकू वार्ड निर्माण हो जाने से बगहा अनुमंडल के पूरे सातों प्रखंडों के आम जनता के पीड़ित नवजात बच्चों और बच्चियों को काफी राहत मिलेगी। जिसको लेकर लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिसका समुचित उपचार बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ही हो जाएगा।

जदयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि पीकू वार्ड (PICU)  के अभाव में पीड़ित परिवार को बीमार बच्चों को लेकर बेतिया, मोतिहारी और गोरखपुर जाना पड़ता है। जिसकी दूरी बगहा से 65 से 110 किलोमीटर पड़ती है। भीष्म सहनी के सदन में मांग के बाद सभापति ने भी मंत्री प्रेम कुमार से उस सवाल को दोहरा कर अनुरोध किए की बहुत ही आवश्यक है। एमएलसी भीष्म सहनी का मुद्दा जिसे अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए जिससे कि असुविधा हो रहे लोगों को इससे राहत मिले।

दरअसल, अभी भी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में बहुत सारे संसाधनों की घोर कमियां है। जिसका नहीं होने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसे ही क्रमशः प्रतिनिधि द्वारा मांग की जाती रही तो यकीनन सभी संसाधनों से लैश होगा।

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में  PICU हो जाने से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।

अनिल कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: