Moharram procession clash: बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है। हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा के महूदी गांव में मोहर्रम के मौके पर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच के लिए डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है। Moharram procession clash Moharram procession clash
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हिंदू समाज को अपमानित और प्रताड़ित करने का कोई मौका हेमंत सरकार नहीं छोड़ रही है। जो काम औरंगजेब और ब्रिटिश सरकार नहीं करा सकी वो काम हेमंत सरकार ने करा दिया। फिलीस्तीन के झंडे दिखाए गए।
Moharram procession clash : तनाव दोनों पक्ष के लिए होना चाहिए
जिस रास्ते से मुहर्रम का झंडा निकालने का आदेश है तो फिर वहां रामनवमी का झंडा निकालने का आदेश क्यों नहीं है। यदि तनाव है तो दोनों पक्ष का होना चाहिए।इस देश के अंदर दो टुकड़े इसलिए हुआ क्योंकि आपको संविधान नहीं पसंद था। मैं प्रशासन ने आग्रह करता हूं कि वहां के सीओ, बीडीओ, एसडीओ, एसडीएम को बर्खास्त किया जाए और दोषी लोगों पर कार्रवाई किया जाए।
ये भी पढ़ें- Ranchi : वेतन में 25% की बढ़ोतरी और उम्र सीमा में छूट, सहायक पुलिसकर्मियों की मांग…
डीजीपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, , विधायक आलोक चौरसिया, विधायक किशुन दास , जमुआ विधायक केदार हाजरा, मौजूद रहे।