Ranchi today News- रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से कैश कांड के आरोपी तीनों कांग्रेसी विधायकों का निलंबन समाप्त करने की मांग की गयी है.
आज मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और
महासचिव तारिक अनवर साहब मुलाकात कर इसकी मांग की है.
प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि इन विधायकों को बाहर रहने से
खिजरी, जामताड़ा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रो में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.
साथ ही जनसमस्याओं का निदान भी नहीं हो पा रहा.
विपक्ष की ओर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर
कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
निर्दोष हैं तीनों विधायक, पार्टी फोरम पर हो सुनवायी- मोमिन कॉन्फ्रेंस
प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि तीनों ही विधायक निर्दोष हैं.
इनकी अनुपस्थिति के कारण पार्टी की सारी गतिविधियां भी शून्य हो गयी है.
इसलिए पार्टी इस पर विचार करते हुए राजेश कच्छप,
इरफान अंसारी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को वापस लाये.
यदि कोई गलतफहमी भी है तो इसका समाधान पार्टी के अन्दर ही किया जाय.
ठगा महसूस कर रहा है मोमिन समुदाय- मोमिन कॉन्फ्रेंस
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि
रांची जिला में मोमिन/अंसारी समुदाय की आबादी लगभग 70 प्रतिशत है.
लेकिन 20 सूत्री/ 15 सूत्री सहित अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड,
मदरसा बोर्ड, बुनकर वित्त निगम का गठन नहीं किया गया है.
जबकि भाजपा सरकार में वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण आयोग अपना काम कर रहा था.
बोर्ड और निगमों का गठन नहीं होने से वापस करने पड़ रहे हैं पैसे
बोर्डों, निगमों और आयोगों का गठन नहीं होने से अंसारी समाज को
अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित होना पड़ा रहा है.
मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा भी जो योजनाएं आ रही है,
इन संवैधानिक संस्थाओं के गठन नहीं होने के कारण उसकी राशि वापस लौटानी पड़ रह है.
यही कारण है कि मुस्लिम मोमिन कल्याण से संबंधित धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा.
यही कारण है कि मुस्लिम समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है.