Bihar में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार बनाने की हलचल ने तेजी पकड़ ली है. खबर निकल के सामने आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सभी कयास लगा रहे हैं कि यह मुलाकात अन्य विभागों के बंटवारे को लेकर हो सकती है.
वहीं खबर यह भी निकल के सामने आ रही है कि इस सब के बीच जेपी नड्डा भी वहां मौजूद हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन नेताओं के मुलाकात से पहले बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी विनोद तावड़े ने भी केंद्र गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. खबर यह भी सामने आ रही है कि 22 नवंबर से पहले शपथ ग्रहण की पूरी रणनीति तैयार कर ली जाएगी.

Bihar Chunav 2025: अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख का औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अभी तक राज्यपाल को को अपना इस्तीफा नामा नहीं सौंपा है. माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे के बाद ही सरकार बनाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे. वहीं पटना में प्रशासनिक हलचल साफ देखने को मिल रहे हैं.
बीजेपी और जेडीयू ने अपने विधायकों को पटना पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मीडिया सूत्रों से यह खबर निकल के सामने आई है कि अगले सप्ताह जेडीयू, बीजेपी, हम और आरएलएम के विधायक दल की बैठक हो सकती है. वहीं एक बार फिर नीतीश कुमार शपथ लेते हुए सभी को नजर आ सकते हैं.

Highlights

