रामगढ़: जिला के विभिन्न क्षेत्रो में कोयला की तस्करी धड़ल्ले से जारी हैं। कोयला तस्करी पर रोक लगाने में जिला प्रशासन विफल साबित हो रहा हैं।
जिसका जीता जागता उदाहरण हैं भुचुंगडीह के अवैध खदान में आग लगना। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने भुचुंगड़ीह में कही । मंगलवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल अवैध खदान में लगी आग का निरीक्षण करने भूचुंगडीह गांव पहुंचे थे ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भुचुंगडीह गांव में लगभग 5 हज़ार लोग रहते हैं। दो दिन पूर्व भुचुंगडीह के अवैध खदान में आग लग गयी हैं। जो दुःखद घटना हैं। आग आखिर लगा कैसे और कौन कौन अवैध खदान से कोयला की तस्करी कर रहे हैं। इसपर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि ऐसे अवैध खदानों को बंद किया जा सके। साथ ही कोयला तस्करों पर कानूनी कार्रवाई हो सकें।
उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने यह भी कहा की जहाँ आग लगी है वह क्षेत्र वन भूमि के अंतर्गत आता है और वहाँ अवैध माइनिंग का कार्य में वन विभाग चुप्पी साधे हुए है ।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य की सरकार हर मोर्चे में फेल है।
कोयला तस्करों के बल्ले बल्ले हैं। रात के अंधेरे में कोयला की तस्करी हो रही है। पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। सांसद ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने पर वी आज भुचुंगड़ीह पहुंचे हैं। आखिर अवैध खदान किसके संरक्षण में चल रहा हैं और भुचुंगडीह में भीषण आग के पीछे दोषी कौन हैं।
इस दौरान सांसद के आगमन पर जिला प्रशासन के और से जिला खनन पदाधिकारी निशांत सिंह, सीसीएल रजरप्पा के जीएम कल्याण प्रसाद,वन विभाग के रेंजर,और अंचल अधिकारी दीपक मिंज ,रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय वहाँ पहुँच चुके थे ।सभी पदाधिकारियों को सांसद ने त्वरित करवाई का निर्देश देते हुए कहा कि सभी अवैध मुहानों को अविलंब बंद कर सूचित करने को कहा ।
सांसद ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध माइनिंग चलने नहीं दिया जाएगा । सभी पदाधिकारियों के माननीय सांसद को बताया कि बहुत जल्द इस आग पर काबू पा लिया जाएगा ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी,विजय जायसवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर चौधरी,सरदार अनमोल सिंह,राजेंद्र कुशवाहा,संजय प्रभाकर,महेंद्र प्रजापति, छोटन सिंह,चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद,चितरपुर मंडल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन वर्मा,रमेश वर्मा,गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा,रवि हज़ार,सूरज वर्मा,धनंजय पुटुस,दिलीप सिंह, अमित प्रजापति,बासुदेव प्रजापति,जीवन महतो,ठाकुर दास महतो सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।