बेरमो: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुहिम छेड़ दी है. इस मुहिम में उनका साथ विधायक लंबोदर महतो भी दे रहे हैं. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गोमिया के महुआटांड़ के धवईया गांव के कंडेर के जंगल में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी किया, जहां सौ टन से अधिक कोयला मिला. सासंद की छापेमारी टीम में विधायक लंबोदर महतो भी साथ थे. सासंद की छापेमारी के बाद प्रशासन के हाथ-पांव पूल रहे हैं.
सासंद के साथ विधायक ने भी की छापेमारी
सासंद सीपी चौधरी ने बताया कि कई दिनोंम से सूचना मिल रही थी की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोयले की अवैध तस्करी की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग कई बार थाना में इसकी सूचना दिए थे फिर भी प्रशासन ने कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि कोयले की अवैध तस्करी होने से सरकारी राजस्व में कमी होती है और इसका सीधा असर राज्य और केंद्र पर पड़ता है.
पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
इस छापेमारी के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर प्रशासन के नाक के निचे से कोयला गायब हो रहा है और पुलिस को नहीं पता रहता. छापेमारी के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस की निंद कब टूटेगी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार
राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सांसद, फेयरवेल पर बोले पीएम मोदी- अकादमिक ज्ञान से ज्यादा अनुभव की ताकत