बोकारो : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने समर्थकों के साथ बोकारो में कोयला लदा कई गाड़ियों को जब्त किया. वहीं बोकारो में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ सांसद ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन पर कोल माफिया के साथ मिलकर कारोबार में संलिप्त रहने का आरोप लगाया. चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी में कोयले से लदी गाड़ियों को तब पकड़ा जब वो कहीं जा रहे थे. गाड़ियों को पकड़ने के बाद उनके समर्थकों ने गाड़ियों की हवा निकाल कर रोक दिया. चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कोल माफिया झारखंड को लूट रहे हैं. विरोध करने वालें लोगों को जान से हाथ गंवाने की धमकी भी देते हैं. साथ हीं उन्होंने झारखंड की संपदा की लूट में शासन और प्रशासन के लोग सीधे तौर पर जुड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और अवैध कमाई के हिस्सेदार भी हैं.
रिपोर्ट : मनोज कुमार