सासाराम : मेला घूमने से दोस्त के साथ निकला युवक का रहस्यमय मौत होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर का बताया गया। मृतक युवक अंकित कुमार सोनी राजपुर निवासी विनोद सोनी का पुत्र बताया गया है। राजपुर थाना कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर अगली कार्रवाई जारी रखी है।
मृतक युवक के पिता विनोद सोनी ने बताया कि नागपंचमी के दिन मेला घूमने के लिए गांव के एक पड़ोसी मित्र ने उनके पुत्र को घर से बुलाकर ले गया। जहां देर शाम उसके पुत्र को मृत हालत में दरवाजे पर छोड़ दिया। युवक के रहस्यमय मौत बारे में अभी पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार में है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर को परिजन को सौंप दिया है।
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट