Begusarai Firing News- पूर्व मुख्यमंंत्री जीतन राम मांझी ने बेगूसराय गोलीकांड मामले में नागपुर कनेक्शन की जांच करने की मांग की है.
अपने ट्विटर एकाउंट पर जीतन राम मांझी ने लिखा है कि यह महागठबंधन की नयी सरकार को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है.
इसलिए बेहद जरुरी है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और राज्य में एलर्ट जारी किया जाय.
Begusarai Firing- 30 घंटों के बाद भी खाली है पुलिस के हाथ
यहां बतला दें कि बेगूसराय गोलीकांड के 30 घंटे गुजर जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.
बाइक पर सवार सनकी अपराधियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर राह चलते लोगों को गोली मार दी थी.
इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं.
यहां यह भी बतला दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कुछ आशंका जाहिर की है.
यह किसी की साजिश का हिस्सा हो सकता है
उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है किसी ने इस घटना को जानबुझ कर अंजाम दिया है.
क्योंकि जिस स्थान पर यह घटना हुई है,
वहां बहुसंख्यक आबादी पिछड़ी जाति के लोगों की है और उसके दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज को लोग रहते हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एक-एक चीज पर नजर रखने को कहा है.
अब तक चार अपराधियों की संलिप्ता के सबूत आये सामने
बेगूसराय एसपी ने चार संदिग्धों की तस्वीर जारी की है.
इस मामले में अब एक नया टर्न आया जब दो के बदले अब
चार अपराधियों के संलिप्त रहने की बात पुलिस के द्वारा की गयी.
सुराग देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी. पहचान गुप्त रखी जाएगी.