रांची : हेहल स्थित बाल आश्रय में 12 वर्षीय बच्चे के साथ हुई अप्राकृतिक दुराचार कांड की जांच अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगी. इसके लिए बुधवार को आयोग की सदस्य रोजी तांबा रांची आएंगी. एनसीपीसीआर मेंबर 28 अक्टूबर को एसएसपी और डीसी से भी मुलाकात करेंगे.
इस मामले की जांच कर चुके जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी रोजी तांबा मुलाकात करेंगे. बालाश्रय में 12 वर्षीय बच्चे के साथ हुई अप्राकृतिक दुराचार की घटना के बारे में वह इन अधिकारियों से भी जानकारी लेंगे. इसके बाद वह पीड़ित बच्चे से मुलाकात करेंगे.
इस बीच पंडरा ओपी एरिया के उक्त चिल्ड्रन होम का संचालन कर रही संस्था का निबंधन रद्द कर दिया गया है. उसे सील भी कर दिया गया है. वहां के बच्चों को दूसरे आश्रय गृह में शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार लगभग 25 बच्चे को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया गया है. वहीं आरोपी गार्ड को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : मदन सिंह