Hazaribagh : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आज 14 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में एक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह नेशनल लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के दिशा निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत को लेकर लोगों में भी उत्साह दिखा और काफी संख्या में लोग इस नेशनल लोक अदालत में शामिल हुए।
Hazaribagh : लोक अदालत में दोनों ही पक्षों की जीत होती है-प्रधान जिला जज
इसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया एवं उनके साथ हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जी भी मौजूद रहे। यह इस साल का आखिरी नेशनल लोक अदालत है एवं इस लोक अदालत के विधिवत उद्घाटन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने कहा कि इस लोक अदालत में दोनों ही पक्षों की जीत होती है किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : सरेआम स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी का विडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दिये कार्रवाई के आदेश…
यहां से दोनों ही पक्ष जय घोष लेकर लौटते हैं एवं इस नेशनल लोक अदालत में लिए गए फैसले का कहीं पर भी अपील नहीं होता है। इन्होंने जानकारी दी कि इस लोक अदालत में बिजली से संबंधित मोटर व्हीकल से संबंधित तथा कई अन्य जिसमें बैंक एवं कई अन्य सेक्टर शामिल है उससे संबंधित मामलों का निपटारा एक ही टेबल पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि इस लोक अदालत का फायदा जरूर लेना चाहिए।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—