राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद
चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना आज अपना 90वां दिवस मना रही है.
पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंडीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुखना लेक के
आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा सामने आएगा,
जिसकी गड़गड़हाट चीन से लेकर पाकिस्तान तक की सीमाओं तक सुनाई पडे़गी.
इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी परेड की लेंगे सलामी
इस साल वायुसेना दिवस को दो हिस्सों में बांटा गया है.
आज सुबह चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड का आयोजन होगा.
इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी परेड की सलामी लेंगे
और वायुसैनिकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान एयर बेस पर हेलीकॉप्टर की
दो फोर्मेशन की फ्लाई पास्ट भी होगी. इसके अलावा, वायुसैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा.
इस खास मौके पर वायुसेना अध्यक्ष एयर फोर्स की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म भी जारी करेंगे.
भारतीय वायुसेना: पहली बार चंड़ीगढ़ की सुखना लेक पर होगा आयोजन
अभी तक वायुसेना दिवस की परेड और फ्लाई-पास्ट राजधानी दिल्ली से सटे हिंडन एयर बेस पर होती आई थी, लेकिन इस साल से फ्लाई पास्ट एयर बेस से बाहर करने का फैसला लिया गया है. इस बार ये फ्लाई पास्ट चंड़ीगढ़ की सुखना लेक पर आयोजित किया जाएगा. इस दौरान वायुसेना प्रमुख के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
कब होगा फ्लाई पास्ट?
वायुसेना के मुताबिक, इस साल फ्लाई पास्ट दोपहर 2.45 से शुरू होकर शाम 4.44 तक चलेगा. एयर बेस से बाहर फ्लाई पास्ट करवाने के पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वायुसेना की एयर-पावर देखने का उद्देश्य है. इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे, जबकि 9 विमानों को स्टैंड बाय पर रखा जाएगा, यानी कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिलिट्री टांसपोर्ट विमान सुखना लेक के आसमान में दिखाई पड़ेगे. इनमें रफाल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर प्रचंड भी शिरकत करेगा.
भारतीय वायुसेना: ये कार्यक्रम की रुपरेखा
सुबह 9 बजे से चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड का आयोजन होगा. वहीं फ्लाई पास्ट दोपहर 2.45 से शुरू होकर शाम 4.44 बजे यानी करीब-करीब पूरे दो घंटे चलेगा.सुखना लेक पर चीफ गेस्ट के आने से पहले यानी 2.45 से 3.20 तक भी दर्शकों के लिए तीन एडवेंचर डिस्पिले का आयोजन किया गया है.
इसमें बाम्बी-बकट एक्टिविटी दिखाई जाएगी. इसका मतलब यह है कि अगर किसी जंगल में आग लग जाती है तो वायुसेना के हेलीकॉप्टर किस तरह झील से पानी लेकर जंगल की आग बुझाते हैं वो दिखाया जाएगा. दोपहर 3.30 बजे सुखना लेक पर चीफ गेस्ट पहुंचेंगे. इसके बाद एरियल डिस्पेल की शुरुआत होगी. वायुसेना के दो मी-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर सुखना लेक के बाएं से दाएं तरफ उड़ान भरेंगे, जिसके बाद फ्लाई पास्ट की विधिवत शुरुआत हो जाएगी.