30.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते पीएम- प्रियंका

नई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली का आयोजन किया.

जिसमें देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा.

उन्होंने कहा कि पीएम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी.

महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और

‘जनविरोधी’ नीतियों का विरोध किया जा रहा है.

रैली में सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा और

राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

22Scope News

देश में संविधान की उड़ रही धज्जियां- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं.

नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा,

2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए. इसके साथ ही गहलोत ने अन्ना हजारे और

अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया.

गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी.

हमने रोजगार के लिए कानून दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कानून और आरटीआई दिया.

22Scope News

ईडी, सीबीआई और आईटी का कर रहे दुरुपयोग- गहलोत

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में आंकड़े रोके गए.

NSSO ने आंकड़े निकालने का प्रयास किया तो केंद्र सरकार ने उसे रोक दिए.

इसके बाद चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार आने के बाद आंकड़े जारी किया.

ये फासीवादी लोग हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं. देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कविता सुनाकर साधा निशाना

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया.

इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कविता सुनाई-
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया,
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए,
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.

कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का हाथ थामा- बाजवा

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने पं. नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबों को सिर्फ कांग्रेस ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी की लीडरशिप में मनमोहन सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इस सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये बिजनेसमैन को दिए.

राहुल गांधी को रोकते हैं- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं. गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है. ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं. हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

कांग्रेस में आना और जाना आसान- अधीर रंजन

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना आसान है, जाना आसान है, लेकिन टिके रहना मुश्किल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब अपना नारा बदल लेना चाहिए. पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है.. अब इसको बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए. चौधरी ने कहा कि मोदी जी देश को तोड़ते हैं तो राहुल जी जोड़ते हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ते रहेंगे- सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. ये सरकार किसान विरोधी भी है. पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं. आज डीजल, गैस, पैट्रोल और रोजाना की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी और जनता की आवाज को बुलंद करना होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles