NEW DELHI: वित्त मंत्री लगातार पांचवीं बार पेश कर रही हैं बजट.
निर्मला सीतारामण ने कहा सही रास्ते पर भारतीय अर्थव्यवस्था जा रही है.
बजट पेश करते हुए उन्होंने सदन को बताया ‘गरीबों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई .
‘हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए’.

‘डिजिटल लेन-देन रिकाॉर्ड स्तर तक पहुंचा”. ‘मुफ्त अन्न योजना अगले एक साल तक ‘
’80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त भोजन. वैश्विक मंदी के बावजूद 7 प्रतिशत विकास दर. दुनिया ने भारत की अर्थव्यवस्था को सराहा है. मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड का बजट.
बजट: पीएम सुरक्षा के तहत 44 करोड़ लोगों को बीमा मिला
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया. ‘ग्रामीण योजनाओं में असाधारण विकास’
‘ मौजूदा बजट की सात प्राथमिकताएं. समावेशी विकास बजट की प्रथमिकता’. सबका साथ सबका विकास पर जोर. पिछला वर्ग, महिलाएं, दिव्यांगों का विकास. एससी, एसटी के विकास पर रहेगा जोर’
‘स्टार्ट अप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी. ग्रीन ग्रोथ बजट की प्राथमिकता’. रोजगार पैदा करने पर सरकार का जोर’
’11 करोड़ छोटे किसानों का सरकार ने ख्याल रखा’
देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे
‘ICMR लैब्स की संख्या बढाई जाएगी’
‘2014 से 157 मेडिकल कॉलेज बनाये गए ‘
‘नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का गठन होगा ‘
‘शहरों में नालों की सफाई के लिए नई योजना ‘
‘अब मेन होल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी ‘
‘देश में आर्थिक साक्षरता के लिए काम किया जाएगा ‘
‘NGO के साथ मिलकर साक्षरता पर होगा काम’
‘PPP मॉडल के जरिये टूरिज्म को बढ़ावा ‘
‘PM आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का फंड ‘
‘रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट ‘
‘रेलवे की नयी योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ ‘