36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

225 शहर पहुंचा जियो ट्रू 5जी, गया समेत 34 शहरों से लॉच

NEW DELHI: जियो बेहद तेजी से अपने ट्रू 5जी का रोलआउट कर रहा है. मंगलवार को 34 नए शहर जियो ट्रू5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए. जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 225 हो गई है.

jio 5g 1 1

आज 5जी से जुड़ने वाले सबसे अधिक 8 शहर तमिलनाडु से हैं. इसेक अलावा आंध्र प्रदेश से 6, असम और तेलंगाना से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र ओडिशा और पंजाब से दो-दो शहर जुड़े हैं. बिहार का गया राजस्थान का अजमेर, कर्नाटक का चित्रदुर्ग और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर भी लिस्ट में शामिल हैं.

5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि “34 नए शहरों

में जियो ट्रू5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू जी

जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है.

बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने

225 शहरों में लॉंन्च करने का रिकॉर्ज कायम किया है.

हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है

और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू जी से जुड़ जाएगा।“

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles