रांची: एनडीए के 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामंकन की तिथि तय कर ली गयी है. एनडीए की ओर से 22 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
झारखंड में पहले चरण में सिंहभमूम,खूंटी,लोहरदगा वपलामू में चुनाव होना है, इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार पूरी कर ली गयी है.एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान केद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे.
खूटी से अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.पलामू से वीडी राम 24 अप्रैल को नामांकन करेंगे इस दौरान जनरल बीके सिंह के मौजूद रहने की संभावना है.
गीता कोड़ा सिंहभूम सीट से और लोहरदगा सीट से समीर उरांव 23 अप्रैल को अपना अपना नामंकन दाखिल करेगें इनके नामांकन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत प्रदेश के नेता मौजूद रहेंगे.