Friday, July 18, 2025

Related Posts

JSFC के कडरू-2 गोदाम प्रबंधक के प्रभार से नीरज कुमार त्रिपाठी हुए निलंबित

[iprd_ads count="2"]

रांची. झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSFC Ltd.) के कडरू-2 गोदाम के प्रभार से नीरज कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय मंत्री के औचक निरीक्षण के क्रम में पाई गई अनियमित को गंभीरता से लेते हुए नीरज कुमार त्रिपाठी को गोदाम प्रबंधक के प्रभार से निलंबित किया गया है।

JSFC के कडरू-2 गोदाम प्रबंधक के प्रभारी पर एक्शन

दरअसल, रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण के क्रम में पाई गई अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नीरज कुमार त्रिपाठी को गोदाम प्रबंधक के प्रभार से निलंबित कर दिया है।

नीरज कुमार त्रिपाठी रातू में जनसेवक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSFC) के कडरू-2 गोदाम प्रबंधक का प्रभार दिया गया था। मंत्री बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण के क्रम में गोदाम में कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी थी। चीनी, चना दाल के स्टॉक में कमी पाई गई थी। साथ ही गोदाम का रख-रखाव भी सही नहीं पाया गया था।