नीरज कुमार का PM पर तंज, कहा- झूठ का ककहरा कहां से पढ़ते हैं यह पता नहीं चलता

पटना : पूरा देश मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वीं बार दिल्ली के लालकिले से झंडोत्तोलन किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद से राजनीतिक सियासत गरम हो गई है। इसी बीच पटना में आज जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार मीडिया से बातचीत की।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 10वीं बार तो झंडा फहरा लिए लेकिन इतना झूठ का ककहरा कहां से पढ़ते हैं यह पता नहीं चलता है। साथ ही साथ उन्होंने मणिपुर जैसे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को घेरा।

आपको बताते चलें कि नीरज कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कौन सा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर कर आए हैं। अभी तक हम लोगों को पता नहीं है। वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ऐसे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है जो विश्वविद्यालय दुनिया में ही नहीं है। वहीं मोदी भी उसी कैटेगरी में आते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से लगातार स्टेशनों का नामकरण उसके साथी पुराने स्थान का नामकरण के बाद सियासत गरम है। नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज जाना चाहिए। जिस लालकिला पर उन्होंने झंडोतोलन किया वह लालकिला भी शाहजहां ने बनवाया था। हमको लगता है कि उसको भी शुद्धीकरण करवाने के बाद उस लालकिला पर चढ़े होंगे।

https://22scope.com/neeraj-kumars-attack-on-caste-enumeration-said-bjp-is-scared-of-nitish-government/

विवेक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: