Ranchi : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की चालबाजियों पर पुलिस ने फुर्ती से पानी फेर दिया। बच्ची के अपहरण के डेढ़ घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया गया और इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Ranchi : 10 लाख की फिरौती के लिए दिया घटना को अंजाम
वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है। रांची पुलिस ने रामगढ़ पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार अपराधियों में रुद्रांशु विश्वकर्मा, विकास कुमार दास, ऋषभ बर्मन और एक नाबालिग शामिल है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
एसएसपी के अनुसार, आरोपियों ने बच्ची के पिता—जो फल व्यवसायी हैं उनसे 10 लाख की फिरौती की मांग करने की मंशा से इस अपहरण की साजिश रची थी। बच्ची और उसके परिवार की जानकारी पहले से जुटा ली गई थी। अपराधियों ने बाकायदा रेकी की थी और एक किराए की कार लेकर घटना को अंजाम दिया। पहचान छिपाने के लिए कार पर स्कूटी का फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया गया था।
Ranchi : डेढ़ घंटे के भीतर बच्ची सही सलामत बरामद
अपहरण के दौरान जब पीछा होने की आशंका हुई, तो अपराधियों ने फायरिंग तक कर दी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनका हर दांव फेल हो गया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, चाकू और नकद राशि भी बरामद की है। बच्ची के पिता ने रांची पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि “डेढ़ घंटे में मेरी बेटी को वापस लाना चमत्कार से कम नहीं है।”