Ranchi : बच्ची के अपरहण मामले में चार गिरफ्तार, मामले का सनसनीखेज खुलासा…

Ranchi : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की चालबाजियों पर पुलिस ने फुर्ती से पानी फेर दिया। बच्ची के अपहरण के डेढ़ घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया गया और इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ranchi : 10 लाख की फिरौती के लिए दिया घटना को अंजाम

वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है। रांची पुलिस ने रामगढ़ पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार अपराधियों में रुद्रांशु विश्वकर्मा, विकास कुमार दास, ऋषभ बर्मन और एक नाबालिग शामिल है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

एसएसपी के अनुसार, आरोपियों ने बच्ची के पिता—जो फल व्यवसायी हैं उनसे 10 लाख की फिरौती की मांग करने की मंशा से इस अपहरण की साजिश रची थी। बच्ची और उसके परिवार की जानकारी पहले से जुटा ली गई थी। अपराधियों ने बाकायदा रेकी की थी और एक किराए की कार लेकर घटना को अंजाम दिया। पहचान छिपाने के लिए कार पर स्कूटी का फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया गया था।

Ranchi : डेढ़ घंटे के भीतर बच्ची सही सलामत बरामद

अपहरण के दौरान जब पीछा होने की आशंका हुई, तो अपराधियों ने फायरिंग तक कर दी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनका हर दांव फेल हो गया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, चाकू और नकद राशि भी बरामद की है। बच्ची के पिता ने रांची पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि “डेढ़ घंटे में मेरी बेटी को वापस लाना चमत्कार से कम नहीं है।”

 

Ranchi शहर के कई इलाकों में ड्रोन्स और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध, ये है कारण…

Ranchi शहर के कई इलाकों में ड्रोन्स और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध, ये है कारण...
Ranchi शहर के कई इलाकों में ड्रोन्स और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध, ये है कारण...

Ranchi : 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए शहर के कई संवेदनशील इलाकों को ‘नो फ्लाई ज़ोन’ घोषित कर दिया है।

Breaking : कांके में युवती पर पेट्रोल फेंकने की साजिश का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार… 

अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के तहत जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए राजभवन तक के 200 मीटर दायरे को ‘नो फ्लाई ज़ोन’ घोषित किया गया है।

Palamu : जाली सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार 

Ranchi: 31 जुलाई की सुबह 1 अगस्त की रात 10 बजे तक प्रतिबंध

इस क्षेत्र में 31 जुलाई की सुबह 6:00 बजे से 1 अगस्त की रात 10:00 बजे तक किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग उपकरण, या हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Garhwa Murder : मवेशी चराने गए शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने… 

प्रशासन ने यह निर्णय राष्ट्रपति की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया है, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या मानवीय चूक से बचा जा सके। रांची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और विशेष निगरानी तंत्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें।

ये भी जरुर पढ़ें+++++

JPSC Success Story : हामर बेटियईन केकरो से कम हथिन का-दो आदिवासी सगी बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ बनी अफसर… 

Breaking : इस शख्स ने दी थी केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी, चौंकाने वाला खुलासा… 

Giridih ACB Raid : सरकारी क्लर्क के घर एसीबी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई 

Breaking : शादी का झांसा देकर नर्स से यौन शोषण, फार्मेसिस्ट डिटेन… 

Bokaro : बच गए रे बाबा! तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में कूदे तीन युवक, गोताखोरों ने बचाया… 

 

इस मामले में फंसे एक्टर राजकुमार राव, कोर्ट में किया सरेंडर

राजकुमार राव
इस मामले में फंसे एक्टर राजकुमार राव

Desk. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव धार्मिक भावनाएं भड़काने के एक पुराने केस में कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। जालंधर की कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी हुआ था, जिसके बाद उन्होंने 28 जुलाई को कोर्ट में स्वेच्छा से सरेंडर किया और फिलहाल जमानत पर रिहा हो गए हैं।

क्या है मामला?

यह मामला साल 2017 की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़ा है, जिसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के एक पोस्टर में राजकुमार राव भगवान शिव के रूप में बाइक पर नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रुद्राक्ष की माला पहनी थी, सिर पर चंद्रमा लगाया था और बाइक पर उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट था। इस पोस्टर को लेकर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए जालंधर की अदालत में मामला दर्ज कराया था।

राजकुमार राव ने कोर्ट में किया सरेंडर

28 जुलाई को राजकुमार राव जालंधर कोर्ट के जेएमआईसी जज श्रीजन शुक्ला के सामने पेश हुए। उनके वकील दर्शन सिंह दयाल ने कोर्ट को बताया कि समन गुरुग्राम के पुराने पते (प्रेम नगर) पर भेजे गए थे, जबकि राजकुमार अब मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं। समन नहीं मिलने के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे।

वकील ने यह भी कहा कि जब राजकुमार को समन की जानकारी मिली, तो उन्होंने स्वयं कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया। अदालत ने बचाव पक्ष की दलील को मानते हुए जमानत मंजूर कर ली। इस केस में फिल्म के निर्देशक अजय के पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। दोनों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

मोतिहारी में आकांक्षा हाट का आयोजन, मंत्री ने कहा ‘अन्य प्रखंड भी करें अनुसरण…’

आकांक्षा
मोतिहारी में आकांक्षा हाट का आयोजन, मंत्री ने कहा 'अन्य प्रखंड भी करें अनुसरण...'

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी समाहरणालय परिसर में आकांक्षा हाट समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का विकास कार्यों को गति देने के लिए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिले के दो प्रखंड कल्याणपुर और केसरिया का चयन किया गया था। इसके लिए कुल 11 विभाग के 39 इंडिकेटर एवं एक स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लोकल का वोकल को जोड़ते हुए 40 इंडिकेटर को लक्षित किया गया।

कार्यक्रम जिला में 2024 के जुलाई से सितंबर तक आयोजित की गई थी। इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को मंत्री ने प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। वही आकांक्षा हाट मे वोकल पर लोकल कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों द्वारा स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जीविका दीदी, उद्योग विभाग, सुगमता से लोन उपलब्ध कराने के लिए एलडीएम (बैंकिंग)के द्वारा, तथा डीआरसीसी का के लिए स्टॉल लगायें गयें है। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि एवं जीविका से संबंधित कार्यक्रमों को रखा गया था।

यह भी पढ़ें – RJD विधायक रीतलाल ने मांगी इक्षा मृत्यु, कहा ‘साजिश के तहत…’

बता दें कि जिला के दोनों प्रखंड में कुल 6 इंडिकेटर पर कार्य किया गया जिसमें तीन इंडिकेटर को सैचुरेट करने में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई है। यह तीन इंडिकेटर है- 30 वर्ष से ऊपर के सभी लक्षित जनों का उच्च रक्तचाप की जांच, 30 वर्ष से ऊपर के सभी जनों का रक्त में मधुमेह की जांच एवं तीसरा, लक्षित सभी किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना। कार्यक्रम में कई विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग की पदाधिकारी तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सबसे पहले यहां के जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह जो सम्पूर्णता अभियान था प्रधानमंत्री की जो सोच थी और उसी के तहत दो बलाॅक कल्याणपुर को और केसरिया को चुना गया और 25 से ज्यादा जो उसके मानक थे उन सभी क्षेत्रों में संपूर्णता की गई और इस तरीके से उसके विकास में यह कार्यक्रम निश्चित रूप से सहायक होगा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इसका अनुसरण अन्य ब्लॉक भी करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Hazaribagh को ट्रैफिक जाम से छुटकारा, सांसद मनीष जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Hazaribagh को ट्रैफिक जाम से छुटकारा, सांसद मनीष जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
Hazaribagh को ट्रैफिक जाम से छुटकारा, सांसद मनीष जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान अब निकट भविष्य में होता नजर आ रहा है। सांसद मनीष जायसवाल ने संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर दो अत्यंत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रस्तावों को उनके समक्ष रखा।

Hazaribagh रिंग रोड के निर्माण का रखा प्रस्ताव

पहला प्रस्ताव हजारीबाग रिंग रोड के निर्माण से जुड़ा है। लगभग ₹450 करोड़ की लागत से प्रस्तावित यह 20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड चतरा रोड से शुरू होकर नगवां फ्लाईओवर होते हुए सिलवार एनएच-522 तक जाएगी। इसका उद्देश्य शहर को भारी वाहनों से राहत दिलाना है। चतरा, आम्रपाली और कोयलांचल क्षेत्र से आने वाले भारी वाहन—विशेष रूप से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रक—इस रिंग रोड के माध्यम से शहर में प्रवेश किए बिना ही डायवर्ट हो सकेंगे। इससे न केवल शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि प्रदूषण और दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आने की संभावना है।

Hazaribagh सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण का रखा प्रस्ताव

दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर रखा गया। यह मार्ग हजारीबाग को मगध, आम्रपाली, एनटीपीसी जैसी कोल परियोजनाओं से जोड़ता है, जहां से कोयले की भारी आवाजाही होती है। इसके चौड़ीकरण से यातायात में सुगमता, यात्रियों की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

नितिन गडकरी ने दोनों प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद जायसवाल ने बताया कि मंत्री महोदय की ओर से मिले सकारात्मक रुख से स्पष्ट है कि हजारीबाग को शीघ्र ही इन दोनों योजनाओं पर केंद्र की सौगात मिलने वाली है।

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से हजारीबाग न केवल बुनियादी ढांचे की दृष्टि से मजबूत होगा, बल्कि एक स्मार्ट, सुरक्षित और विकसित शहर की दिशा में भी अग्रसर हो सकेगा। क्षेत्रीय जनता को अब इन योजनाओं पर जल्द अमल की उम्मीद है।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

RJD विधायक रीतलाल ने मांगी इक्षा मृत्यु, कहा ‘साजिश के तहत…’

RJD
RJD विधायक रीतलाल ने मांगी इक्षा मृत्यु, कहा 'साजिश के तहत...'

पटना: दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में इक्षा मृत्यु की मांग कर दी। विधायक के इस मांग पर सनसनी फ़ैल गई है। दरअसल राजधानी पटना के एक बिल्डर से 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने के आरोप में RJD विधायक रीतलाल यादव जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया था लेकिन बाद में फिर भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें – सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर…

बुधवार को उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां सुनवाई के दौरान उन्होंने अचानक जज से इक्षा मृत्यु की मांग कर दी। RJD विधायक  रीतलाल यादव ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर साजिश के तहत उनके ऊपर अलग अलग केस किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें परेशान भी किया जा रहा है जिससे वे तंग आ गए हैं और अब जीना नहीं चाहते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  RJD का चरित्र हो रहा प्रमाणित, गुरु प्रकाश ने कहा भाई वीरेंद्र की बातें पड़ेंगी भारी…

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप का एकतरफा फैसला, भारत पर इतना प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान, जानिए क्या होगा नुकसान

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का एकतरफा फैसला

Desk. भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील बातचीत के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा बड़ा फैसला लेते हुए भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा।

डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया पर पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते हुए कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि वहां के टैरिफ दरें दुनिया में सबसे अधिक हैं।” ट्रंप ने यह भी कहा कि ऐसे भारी टैक्स अमेरिका के लिए नुकसानदेह हैं और यह अमेरिकी व्यापार वृद्धि में बाधा डालते हैं।

रूस से भारत की निकटता पर आपत्ति

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रूस पर दबाव बना रही है कि वह यूक्रेन पर हमला बंद करे, तब भारत का रूस के साथ व्यापार बढ़ाना उचित नहीं है। इसी कारण अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है।

भारत-अमेरिका व्यापारिक स्थिति

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है, जबकि अमेरिका से आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका भारत का एक अहम व्यापारिक साझेदार बना हुआ है।

भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

वहीं भारत सरकार की ओर से अब तक इस फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही अमेरिका के इस फैसले पर चर्चा करेंगे।

आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स कंपनी ने पूरा किया 27 वर्ष, कहा…

आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स कंपनी ने पूरा किया 27 वर्ष, कहा...

पटना: राजधानी पटना में विज्ञापन एजेंसी आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स ने अपना 27 वर्ष पूरा कर लिया है। एजेंसी के 27 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था के डायरेक्टर मनोज कुमार और कंचन कुमार ने अपने सभी सहयोगियों के साथ केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपने सभी क्लाइंट्स और मीडिया पार्टनर के आभारी हैं जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें – सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर…

सभी के परामर्श और प्रतिक्रियाओं ने हमें आगे बढने के लिए और भी प्रेरित किया। 1998 में एक छोटी कंपनी से शुरुआत हुई थी जो आज इस मुकाम पर पहुंची। सभी लोगों के सहयोग से आज हम एक प्रतिष्ठित पहचान बन चुके हैं। इन 27 वर्षों में हमने सिर्फ व्यापार नहीं किया बल्कि रिश्ते बनाये और लोगों के सपने साकार करने में अपनी भागीदारी निभाई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  लालू की लीगल रेल पटरी से उतरी – SC बोला, हाई कोर्ट ही स्टेशन है

सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर…

सीताकुंड
सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर...

मुंगेर: मुंगेर के सीताकुंड माघी मेला को बिहार कैबिनेट में राजकीय दर्जा दिए जाने की स्वीकृति के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। स्थानीय विधायक प्रणव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सीताकुंड मेला को लेकर मैंने सदन में कई बार आवाज उठाई थी। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब तक सीताकुंड मेला हर वर्ष न्यास समिति चंदा कर आयोजित करता था जबकि अब इसके लिए राज्य सरकार पैसे देगी।

इतना ही नहीं एक महीने तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा दिए जाने से यह अब पर्यटन के मानचित्र पर भी तेजी से उभर कर सामने आएगा और लोग इस जगह के इतिहास को जान पाएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष डीएम और कमिश्नर के स्तर से सीताकुंड मेला की धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यता को दर्शाते हुए राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था।

यह भी पढ़ें – जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, भाजपा नेता डीएमसीएच में भर्ती…

कैबिनेट द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सीताकुंड की धार्मिक मान्यता एवं ऐतिहासिकता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर कैबिनेट ने राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किए जाने स्वीकृति प्रदान की है।

मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कैबिनेट के इस फैसले को अपने जीवन का सबसे अनमोल क्षण बताते हुए कहा कि सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का उनका प्रण पूरा हो गया। बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार माता सीता ने इस स्थान पर ही अग्नि परीक्षा दी थी। यहां पर एक जलकुंड है जिसमें हमेशा गर्म जल निकलता है। इस स्थान पर हर वर्ष एक महीने तक मेला लगता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कटिहार में RJD का युवा संवाद, नेताओं ने कहा ‘अब युवा किसी…’

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

Breaking : संसद में गूंजा सहारा इंडिया निवेशकों और अभिकर्ताओं का दर्द, सांसद मनीष जायसवाल ने उठाई आवाज

Breaking : संसद में गूंजा सहारा इंडिया निवेशकों और अभिकर्ताओं का दर्द, सांसद मनीष जायसवाल ने उठाई आवाज
Breaking : संसद में गूंजा सहारा इंडिया निवेशकों और अभिकर्ताओं का दर्द, सांसद मनीष जायसवाल ने उठाई आवाज

Breaking

New Delhi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों और अभिकर्ताओं के लंबे समय से लंबित भुगतान का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इस गंभीर समस्या को संसद के पटल पर मुखरता से उठाते हुए सरकार से इस दिशा में शीघ्र, पारदर्शी और प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

Breaking : भारी मानसिक और आर्थिक पीड़ा झेल रहे निवेशक

सांसद जायसवाल ने कहा कि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान और निम्न आयवर्ग के लोग वर्षों पहले सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई यह सोचकर निवेश किए थे कि भविष्य में वह राशि उनके बच्चों की शिक्षा, शादी या घर बनाने जैसे सपनों को पूरा करने में सहायक होगी। लेकिन लंबे समय से भुगतान लंबित रहने के कारण वे भारी मानसिक और आर्थिक पीड़ा झेल रहे हैं।

उन्होंने सरकार द्वारा सहारा इंडिया के धन को जब्त करने की दिशा में उठाए गए कदम की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जब तक इस प्रक्रिया को तेज़ी से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक निवेशकों को राहत नहीं मिल पाएगी।

Breaking : न तो कोई स्पष्ट सूचना मिल रही है और न ही समाधान

सांसद जायसवाल ने सदन में विशेष रूप से उन लाखों अभिकर्ताओं का भी जिक्र किया, जो निवेशकों और सहारा समूह के बीच सेतु की भूमिका निभाते थे। आज वे स्वयं लोगों के आक्रोश और प्रश्नों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं को न तो कोई स्पष्ट सूचना मिल रही है और न ही समाधान, जिससे उनकी सामाजिक साख और मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह सहारा इंडिया के भुगतान की प्रक्रिया के लिए एक पारदर्शी, समयबद्ध और ऑनलाइन निगरानी प्रणाली विकसित करे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वास्तविक निवेशकों को बिना किसी देरी के राशि मिल सके।

Breaking : सांसद ने हेल्पलाइन और पोर्टल शुरू करने की दी सलाह

सांसद ने सुझाव दिया कि सरकार एक हेल्पलाइन और पोर्टल शुरू करे जहां निवेशक और अभिकर्ता अपनी जानकारी दर्ज कर सकें और भुगतान की स्थिति ट्रैक कर सकें। इससे न केवल भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

मनीष जायसवाल के इस कदम की उनके संसदीय क्षेत्र हजारीबाग सहित पूरे राज्य और देश के सहारा पीड़ित निवेशकों में सराहना हो रही है। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठाकर उन्हें न्याय दिलाएगी और वर्षों पुरानी इस वित्तीय पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–