हेमंत सोरेन के खिलाफ समन मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन की अवहेलना के मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत ने उन्हें इस तारीख को हाजिर होने का निर्देश दिया है। अदालत ने 23 दिसंबर को उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले में राहत की मांग की है।

ईडी ने रांची की निचली अदालत में जनवरी 2024 में शिकायतवाद दर्ज किया था। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने आठ बार समन जारी होने के बावजूद ईडी के समक्ष उपस्थित होने से इंकार कर दिया। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते अदालत ने अगली तारीख 20 जनवरी निर्धारित की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है। बावजूद इसके, अदालत ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का निर्देश दिया है। ईडी ने समन के आदेश का अनुपालन न करने को लेकर अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सुनवाई जारी है। अब सभी की नजरें 20 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर हैं।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img