RANCHI: नीति आयोग की टीम बुधवार को
अहले सुबह राजधानी रांची के कांके प्रखंड के पिठौरिया
और इचापीड़ी पंचायत पहुँची. इस दौरान नीति आयोग के वाइस चेयरमैन
सुमन कुमार बेरी और उनके निजी सचिव अमित वर्मा अपनी टीम के साथ
पिठोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और
इचापीड़ी पंचायत के किसानों के खेतों पर लगे ड्रिप इरिगेशन
का निरीक्षण किया.मौके पर आयोग के वाईस चेयरमैन
सुमन कुमार बेरी की टीम ने पिठोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
में दवाई को लम्बे समय तक मानक तापमान में रखने हेतु
नए कोल्ड चेन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में
सिविल सर्जन रांची ने कोल्ड चेन के उपयोग के बारे में बताया
साथ ही नीति आयोग की टीम ने आयुष चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की.
खेतों में जाकर ली फसलों की जानकारी
वहीं आयोग की टीम ने इचापीड़ी पंचायत के किसानों के खेतों पर
लगे सब्जियों का भी निरीक्षण किया और खेतों पर मौजूद
किसानों से बातें की. साथ ही उनके द्वारा खेती करने के
तरीके को जाना और उनकी समस्याएं भी सुनीं.
मौके पर इचापीड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि
पहली बार उनके पंचायत पर कोई केंद्र सरकार की टीम आई है.
यह सभी किसानों के लिए बहुत ही हर्षाेल्लास की बात है.
हम लोगों से खुलकर टीम के लोगों ने बातें की और
समस्याओं से अवगत भी हुए. पिठौरिया क्षेत्र किसानों का
गढ़ माना जाता है यहां से सब्जियां दूसरे राज्यों पर निर्यात किया जाता है.
वहीं पंचायत के उप मुख्य मोहम्मद गुफरान अंसारी ने
कहा कि नीति आयोग की टीम को हम लोगों ने सिंचाई
संबंधित समस्या से अवगत कराएं है. टीम को हम लोगों ने
जानकारी दी है. यहां पर सिंचाई की समस्या बहुत ज्यादा है,
यदि सिंचाई की व्यवस्था अगर हो जाए, तो यहां के
किसान 2 गुना फसल उत्पादन कर सकते हैं. हमलोगों ने टीम के सदस्यों से क्षेत्र के किसानों के लिए डीप बोरिंग लगाने की मांग की है. वही कृषक मित्र सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि गांव में ही एक छोटी नदी बहती है, जिस पर जगह जगह पर अगर चेक डैम का निर्माण कराया जाए तो यहां के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। पहले दो से तीन फसल ही कर पाता था लेकिन अब पांच से छह फसल उत्पादन कर लेता हूं. साथ ही ड्रिप इरिगेशन से पानी की बचत और खाद्य की भी बचत होती है. नीति आयोग की टीम के साथ मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, उप विकास आयुक्त, रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, कृषि विभाग के पदाधिकारी, कांके अंचलाधिकारी, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम,डीएसपी नीरज कुमार मौजूद थे.