पटना : सुबह-सुबह आज यानी गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। सीएम नीतीश बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों में करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत को लेकर जो सियासी कानाफूसी चल रही है। उस बीच में इस मुलाकात से राजनीति गलियारे का तापमान भी बढ़ा हुआ है।
राजभवन क्यों पहुंचे नीतीश कुमार?
सीएम नीतीश कुमार राजभवन क्यों गए हैं। इसे लेकर जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। चर्चा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री की मुलाकात राज्यपाल से हो सकती है। इधर, सीएम की इस मुलाकात ने पटना समेत बिहार के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। इसकी बड़ी वजह पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रही अटकलें हैं। जिसे खुद नीतीश कुमार ने भी खारिज किया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेंडर-2025 का किया लोकार्पण
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट