पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजधानी पटना के आशियाना-दीघा रोड के समीप घुड़दौड़ रोड के पास सशस्त्र सीमा बल के नए भवन की नींव रखी। सीमान्त मुख्यालय पटना के 2.5 एकड़ की भूमि पर 87 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन, मेस एवं अधिकारियों के आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि इसके निर्माण से सीमान्त मुख्यालय पटना की प्रशासनिक एवं गतिविधियों में सुगमता आएगी। आने वाले समय में इस नवनिर्मित परिसर से सशस्त्र सीमा बल अपने सीमा सुरक्षा एवं नक्सल विरोधी अभियान के कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक उत्साह पूर्वक एवं प्रभावकारी तरीके से कर सकेंगे। साथ ही इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि इस भूमि पूजन के शुभ अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के उन वीर सपूतों को नमन करता है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
कुमार गौतम की रिपोर्ट