11बंद समर्थकों को नोटिस, न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश

रांची: झारखंड सरकार की 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इस बीच 11 बंद समर्थकों को सदर रांची अनुमंडल दंडाधिकारी ने नोटिस जारी किया है. सभी को 10 जून को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.

जारी नोटिस में सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन एवं विधि व्यवस्था भंग करने का हवाला दिया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी ने लिखा है कि मुझे यह प्रतीत कराया गया है कि यह जारी नोटिस में सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन एवं विधि व्यवस्था भंग करने का हवाला दिया गया है.

अनुमंडल दंडाधिकारी ने लिखा है कि मुझे यह प्रतीत कराया गया है कि संभव है कि आप परिश्शान्ति भंग करेंगे या ऐसा कार्य करेंगे, जिससे संभावना है कि परिशांति भंग होगी. इसलिए आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप स्वयं अथवा अपने सम्यक रूप से प्राधिकृत अधिवक्ता द्वारा 10 जून को अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में 10.30 बजे उपस्थित हो.

Share with family and friends: