Now Confirmed : इजराइल के दावे की हिजबुल्लाह ने की पुष्टि – मारा गया हसन नसरल्ला, अब डरा ईरान

दिवंगत हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह

डिजीटल डेस्क : Now Confirmed –  इजराइल के दावे की हिजबुल्लाह ने की पुष्टि – मारा गया हसन नसरल्ला,  अब डरा ईरान। इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। हमले के करीब 17-18 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है।

संगठन ने कहा कि उनके विचार और आपकी भावना अभी भी हमारे बीच है। इस बीच नए बने हालात में इजराइल के हमलों से ईरान भी डरा हुआ है। यह अनायास नहीं है कि सुप्रीम लीडर अली खामेनेई पर भी हमले की आशंका जाहिर की है। उसके बाद उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है।

फिलिस्तीन और लेबनान के जिहाद जारी रखने का हिजबुल्लाह ने किया ऐलान

हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए खुद बयान जारी कर कहा है कि – ‘हमारे नेता नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं हैं।

हमारा नेतृत्व अपने बलिदानों और शहीदों से भरे रास्ते में सर्वोच्च, पवित्रतम और सबसे अनमोल शहीद को दुश्मन का सामना करने, गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन करने और लेबनान और उसके दृढ़ और सम्मानीय लोगों की रक्षा करने के लिए अपना जिहाद जारी रखने का वचन देता है।

मुजाहिदीन और इस्लामी प्रतिरोध के विजयी नायकों के लिए, आप शहीद सैयद (दिवंगत हसन नसरल्लाह) का भरोसा हैं। आप हमारे लिए अभेद ढाल थे। हमारे नेता, अपनी महानता, अपने विचार, भावना, लाइन और पवित्र दृष्टिकोण के साथ अभी भी हमारे बीच हैं‘।

नसरल्लाह ने 1992 में 32 साल की उम्र में संभाली थी हिजबुल्लाह की कमान

मारे गए हसन नसरल्लाह ने 1992 में मात्र 32 साल की उम्र में ही हिजबुल्लाह की कमान संभाल ली थी. उस समय इसने इस संगठन को लेबनान में सरकार का हिस्सा भी बनाया था। साल 2006 में इजराइल के साथ जंग के बाद नसरल्लाह छिपकर रह रहा था।  उसको ये डर सता रहा था कि इजराइल उसे छोड़ेगा नहीं। अंत में अब इजराइल ने उसे बेरूत में मार गिराया है।

हिजबुल्लाह की कमान अपने हाथ में लेने के बाद नसरल्लाह ने संगठन को और मजबूत किया और अपनी ताकत बढ़ाई। दुनिया कई बड़ी शक्तियों के साथ गठबंधन भी किया। इजराइल में हमले के बाद ही यह दावा किया था कि उसने हिजबुल्लाह चीफ को मार गिराया है।

इजरायली सेना ने कहा था कि हिजबुल्लाह चीफ बेरूत में अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमले में उसको मार गिराया गया। उसके साथ-साथ दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की सके अन्य कमांडर भी हमले में ढेर हो गए हैं। इजराइली चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि नसरल्लाह का खात्मा अंत नहीं है।

बेरूत में इजराइल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

हिज्बुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाने के बाद इजराइली की सेना ने दक्षिण बेरूत के कुछ इलाके को खाली करने का आदेश दिया है। यह आदेश अल लैलाकी क्षेत्र में एक इमारत के साथ-साथ अल हादथ के पड़ोस में दो अन्य इमारतों से जुड़ा हुआ है। इजराइल ने तुरंत इमारतों को खाली करने का आदेश दिया है।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई सुरक्षित जगह हुए शिफ्ट, बोले – अंत में जीत हिज्बुल्लाह की होगी

इजराइल की ओर से लेबनान के बेरूत में किए गए विध्वंसक हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ईरानी फोर्स ने सुप्रीम लीडर को किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ-साथ ईरान अपने सभी प्रॉक्सी से भी बातचीत कर रहा है।

दावा किया जा रहा है ईरान की आईआरजीसी मिसाइल फोर्स किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा एयर फोर्स को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और फाइटर जेट पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं। इसके अलावा ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया है।

बेरूत में मौजूद ईरानी दूतावास का कहना है कि इजराइल की ओर से किया गया हमला एक खतरनाक गेम चेंजर साबित हो सकता है। उसने अटैक को अपराध करार देते हुए कहा कि इसका उचित दंड दिया जाना चाहिए। ईरानी दूतावास के इस टिप्पणी के बाद से माना जा रहा है कि ईरान चुप नहीं बैठने वाला है।

वहीं, लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा है कि इजारइल के हमलों से पता चलता है कि उसे युद्ध विराम लाने के प्रयासों की कोई परवाह नहीं है।

इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि – ‘लेबनान में हमले के बाद इजराइल की क्रूरता एक बार फिर से उजागर हुई है। इजराइल को यह समझ नहीं आया है कि महिलाओं और बच्चों की हत्या से प्रतिरोध पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

क्षेत्र में संपूर्ण प्रतिरोध मोर्चा हिज्बुल्लाह के साथ खड़ा है। अंत में जीत हिज्बुल्लाह की होगी। इजराइल ने जो मूर्खतापूर्ण नीति गाजा में अपनाई थी उसे लेबनान में अपना रहा है’

Share with family and friends: